नई दिल्ली। त्योहारी सीजन पर ई—कॉमर्स कंपनियों द्वारा Amazon and Flipcard Sale 2021 सेल शुरू हो चुकी है। इस समय अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी शुरू हुई सेल में सबसे अधिक मोबाइल सच ट्रेंडिंग में हैं। यह फेस्टिव सेल अभी 10 अक्टूबर तक चलेगी। आइए हम आपको बताते हैं इस अमेजोन और फ्लिपकार्ड द्वारा कौन—कौन से मोबाइल पर सबसे अधिक आफर्स दिए जा रहे हैं।
मोबाइल फोन के लिए अमेजन के आफर —
— अभी जो बेस्ट आफर्स चल रहे हैं इनमें 64 जीबी वाले iPhone 11 के मॉडल को 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं यदि इसे आप एक्सचेंज आफर में खरीदना चाहते हैं। तो इसका विकल्प भी मौजूद है। इसे 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी पर्चेस किया जा सकता है। — — अगर आप 74,999 रुपये की कीमत वाला सैमसंग का Galaxy S20 FE 5G 36,990 रुपये में खरीदना चाहते हैं। तो यह आफर भी आपके लिए यहां उपलब्ध है। सैमसंग के इस फोन पर भी 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है।
— अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone XR 32,999 रुपये में मिल जाएगा।
— अगर आप Samsung Galaxy Note 20 लेने की सोच रहे हैं तो यह भी आपको 44,990 रुपये में उपलब्ध है। इतना ही नहीं अगर आप 16 हजार से 17 हजार के बीच की कीमत का कोई मोबाइल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Redmi Note 10 Pro से अच्छा कोई विकल्प नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको मात्र 16,499 रुपये खर्च करने होंगे।
फ्लिपकार्ट की सेल में इन फोन्स पर मिल रहा ऑफर —
अगर आप 17 हजार या उससे कम कीमत के फोन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप फ्लिपकार्ट की सेल चुनिए। इसमें आपको Poco X3 Pro, Poco M2 Pro, Poco F3 GT तथा Poco C31 फोन्स पर 2,000 रुपये तक की छूट जाएगी। 6 जीबी रैम का Poco X3 Pro और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के फोन को 2,000 रुपये की छूट के साथ केवल 16,999 में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इसी सेल में लॉन्च किए गए Poco C31 फोन पर आप 500 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। अगर आपका इंट्रेस्ट पोको के अलावा Infinix Smart 5A को लेने में है ता इसे भी 7,999 रुपये की जगह डिस्काउंट के साथ 5,849 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 10,990 रुपये वाला Oppo A12 सेल में 7,191 रुपये में खरीदा जा सकता है।