मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां लंगर डाले एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारा और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में तीन लड़कियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए कुछ लोगों का संबंध किसी सेलिब्रिटी या हाई-प्रोफाइल व्यक्ति से है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे। आर्यन खान को भी हिरासत में लिया गया है। नारकोटिक्स ब्यूरो सभी से पूछताछ कर रही है। अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर कि एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया, एनसीबी ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय लाया गया और आज सुबह तक पूछताछ चली। एनसीबी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पत्रकारों से बात करते हुए वानखेड़े ने कहा कि हमने कुछ लोगों को पकड़ा है और जांच जारी है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। किसी चर्चित हस्ती से जुड़े और हिरासत में लिए गए लोगों के नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
NEET PG NRI Quota: मध्यप्रदेश में नीट PG में NRI कोटे के सीट आवंटन को हाईकोर्ट में चुनौती, सरकार एक हफ्ते में देगी जवाब
NEET PG NRI Quota: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में NEET PG में NRI कोटे के सीट आवंटन को चुनौती दी गई है।...