ग्वालियर। एक दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia गुना जिले पहुंचे थे। गुना जिले में उन्होंने कई विकासकार्यो की शुरूआत की। इसके बाद सिंधिया एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संगीत भी आयोजन किया गया,जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ‘तेरा जैसा यार कहां’ गाना गाया तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जवाब में ‘दिल दिया है…जान भी देंगे’ गाना गाकर सबका दिल जीत लिया।
गुना में आज "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर गीत गाते श्रीमंत @JM_Scindia जी।#दिल_दिया_है_जान_भी_देंगे_ऐ_वतन_तेरे_लिए
@BJP4MP @SuhasBhagatBJP @HitanandSharma @PMuralidharRao @ScindiaT pic.twitter.com/IuHZeGGufV— Tushar Dwivedi ( Somu ) (@TusharDwivediS) February 28, 2021
ऊंचे ध्वज को फहराकर लोकार्पण किया
इतना ही नहीं सिंधिया ने गुना के संजय स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी में हाथ आजमा कर उत्साहवर्धन किया। वहीं आज सिंधिया ने चेम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज गुना द्वारा ऊमरी बस स्टैण्ड पर स्थापित 102 फीट ऊंचे ध्वज को फहराकर लोकार्पण किया।
गुना के संजय स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी में हाथ आजमा कर उत्साहवर्धन किया। pic.twitter.com/4eo5eDYDNc
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 28, 2021
निराकरण के लिए अनुरोध किया
सिंधिया ने आज गुना में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए अनुरोध किया। इसके बाद वे गुना में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. सागर सिंह सिसोदिया के नाम पर मार्ग नामकरण समारोह में उपस्थित हुए।
कार्यकताओं को संबोधित किया
इसके बाद उन्होंने बमौरी के डुमेला में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर पार्टी के कार्यकताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा सदैव मानना है कि निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन को सशक्त और मजबूत बनाते हैं।