मुंबई। बॉलिवुड का स्टार जोड़ा करीना कपूर और सैफअली खान हाल ही में दोबारा पेरेंट्स बने हैं। कुछ दिनों पहले करीना ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस तरह मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरने वाले करीना के बड़े बेटे तैमूर का भाई अब मीडिया में नहीं दिखेगा। हालांकि पिछले दिनों यह खबर जरूर थी कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने दूसरे बेबी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फैन्स से रू-ब-रू कराएंगे। लेकिन करीना के करीबी ने बताया कि यह दावा बिल्कुल गलत है। करीना और सैफ ने तैमूर के बाद से सबक लिया है।
अब वह अपना दूसरा बेटा मीडिया से दूर रखना चाहते हैं। दोस्त ने कहा कि यह केवल अफवाहें हैं जो फैल रही हैं। ऐसा कुछ नहीं होने वाला है और न ही प्लानिंग चल रही है। जानकारी के मुताबिक स्टार कपल का मानना है कि मीडिया में केवल बेकार की चीजें फैलती हैं, क्योंकि सैफ और करीना का बेबी हुआ है। सच कहूं तो वह अपने दूसरे बेटे को मीडिया की नजरों से बिल्कुल दूर रखने वाले हैं। कोई भी इतनी आसानी से करीना के छोटे बेटे को नहीं देख सकेगा। जब तक वह थोड़ा बड़ा नहीं हो जाता वह लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहेगा।
सेट पर लौटीं करीना
दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद करीना एक बार फिर सेट काम पर लौटने को लेकर तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव देखीं गईं हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट करते हुए एक पिक्चर शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि फैन्स को उन्होंने काफी मिस किया है। इसके साथ ही करीना अपने फैन्स को हैलो भी भेजा है। दूसरी बार मां बनने के बाद करीना कपूर खान ने शेयर की पहली पोस्ट, कहा- मैंने आपको मिस किया। इस फोटो में वह स्विमिंग पूल में बैठी नजर आ रही है। बता दें कि अब करीना एक बार फिर सेट पर लौटने के लिए तैयार हैं।