नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 (Corona Virus Cases) के 15,510 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1.11 करोड़ से अधिक हो गई। वहीं, लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,68,627 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,11,12,241 हो गए हैं।
📍#COVID19 India Tracker (As on 01 March, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 1,11,12,241
➡️Recovered: 1,07,86,457 (97.07%)
➡️Active cases: 1,68,627 (1.52%)
➡️Deaths: 1,57,157 (1.41%)#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/s4c0YsYeR1— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 1, 2021
24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले
106 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,157 हो गई । आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,86,457 लोगों के संक्रमण (Corona Virus Cases) मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.07 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। देश में अभी 1,68,627 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.52 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 28 फरवरी तक 21,68,58,774 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 6,27,668 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी।