नई दिल्ली। महंगाई की मार से आम आदमी काफी परेशान हो गया है। पिछले दिनों से लगातार बढ़ रही गैस और पेट्रोल की कीमतों में कोई सुधार नहीं आया है। साथ ही मंहगाई लगातार आसमान छू रही है। हाल में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बृद्धि की गई थी। अब मार्च महीने के पहले दिन सोमवार को रसोई गैस का सिलेंडर 25 रुपए और महंगा हो गया है। यह एक हफ्ते के अंदर दूसरा मौका है जब गैस के दाम बढ़ाए गए हैं। अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए आपको 25 रुपए और देने पड़ेंगे। इसी के साथ कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही इसकी कीमतों में 25 रुपए की बृद्धि की गई थी।
कर्मशियल सिलेंडर भी हुए महंगे…
बता दें कि रसोई गैस के साथ कर्मशियल सिलेंडर के दामों में भी इजाफा हुआ है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का इजाफा किया गया है। अब दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1614 रुपए तक पहुंच गई है। उसी तरह मुंबई का रेट अब 1563.50 रुपए प्रति सिलिंडर पहुंच गया है। कोलकाता में यह कीमत 1681.50 रुपए और चेन्नई का रेट 1730.5 रुपए हो गया है। इससे पहले राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हुआ करता था। अब इसके दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। बता दें कि वैसे तो हर महीने गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिलते हैं।