शिवपुरी। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का हाल किसी से छुपा नहीं है। सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए गरीब से गरीब भी पूरी तरह निर्भर नहीं होता। यह सब यहां के सिस्टम की अपनी जिम्मेदारियों को लापरवाही से निर्वहन करने का नतीजा है। इसी तरह का एक उदाहरण देखने को मिला है शिवपुरी जिले के बदरवास के अस्पताल में। यहां अस्पताल में चल रही रंगारंग पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यहां के डॉक्टर तेज आवाज में संगीत बजाकर टेबल पर नाश्ता सजाकर खुशी में झूमते नजर आ रहे हैं।
कराहते रहे मरीज
वहीं इसी अस्पताल के वार्ड में मरीज कराह रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मंगलवार को यहां अस्पताल के स्टाफ में से किसी की शादी थी। जिसका प्रीसेलिब्रेशन यहां किया जा रहा था। इस पार्टी में तेज संगीत बज रहा है और नाश्ता टेबल पर सजा है और डॉक्टर्स के साथ मिलकर स्वास्थ्यकर्मी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।