भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय MP Nagariya Nikay 2021 चुनाव होने वाले हैं। निकाय चुनाव बोर्ड परीक्षाओं के बीच होंगे, ऐसी खबरें लगातार आ रही थी, जिन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वोटिंग की तारीख से पहले बहुत सी बातों पर विचार किया जाता है। चुनाव की तारीखों के बीच में कोई सार्वजनिक आयोजन या कोई त्यौहार तो नहीं पड़ रहा, जिसके चलते कोई व्यक्ति वोट डालने नहीं आ सके। इन सब स्थितियों को देखने के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाता है।
परीक्षाएं रोक कर तो वोटिंग नहीं हो सकती
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि ईवीएम से ही मप्र में नगरीय निकाय के चुनाव होंगे। आयुक्त ने कहा कि ईवीएम से चुनाव हो इसके लिए हम नोटिफिकेशन करा चुके है। परीक्षाओं के समय को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव के समय परीक्षाओं में किसी प्रकार का व्यवधान ना इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की तारीख तय नहीं है तो कैसे माने परीक्षाओं के समय चुनाव होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अधिकांश पोलिंग बूथ विद्यालयों में है,परीक्षाएं रोक कर तो वोटिंग नहीं हो सकती।
चुनाव की तैयारियों जोरों पर चल रही
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों Nagriya Nikay Chunav MP का ऐलान नहीं हुआ है,लेकिन नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों जोरों पर चल रही है। बताया जा रहा है कि इस बार भोपाल के 85 वार्डों में 2176 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। वहीं इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने पोलिंग बूथ पर वोटर्स की संख्या को 1500 से घटाकर 1 हजार कर दिया है। यानी हर पोलिंग बूथ पर 1 हजार वोटर्स वोट डाल सकेंगे। पोलिंग बूथों की मैपिंग का काम अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हूए कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने हर पोलिंग बूथ पर 500 वोटर्स की संख्या घटाकर 1000 कर दी। गौरतलब है इस बार कोरोना के कारण एक पोलिंग बूथ पर 1000 वोटर्स वोट डाल सकेंगे।