भोपाल। राजधानी में हुए अवैध निर्माण पर (Bhopal nagar nigam removes encroachment ) नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज एक बार फिर नगर निगम अमले ने कोहेफिजा और चूना भट्टी क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुंचा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आये पूर्व विधायक जितेंद्र डागा Former MLA Jitendra Daga के शोरूम का अवैध हिस्सा तोड़ने नगर निगम का अमला पहुंचा है।
पुलिस बल मौजूद
इस कार्रवाई में पुलिस कंट्रोल रूम से भारी संख्या मेें पुलिस बल तैनात किया है साथ ही इस कार्यवाई में नगर निगम अमले के साथ स्थानीय थाना का पुलिस बल मौजूद है। अतिक्रमण अमले के साथ भारी पुलिस बल डागा मोटर्स पहुंचा है, पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा के चूना भट्टी स्थित डागा मोटर्स के बगल में अवैध तरीके से शासकीय जमीन पर वर्कशॉप बनाया हुआ। इस संबंध में निगम ने वर्कशॉप को हटाने का नोटिस जारी किया था। जिसको समय सीमा में नहीं हटाने पर निगम ने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की।
फूल लेकर पूर्व विधायक डागा खड़े हुए
बताया जा रहा है कि थाना चूनाभट्टी क्षेत्र में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के कार वर्कशॉप के अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचा है। नगर निगम के अमले द्वारा कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम का अमला जब पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के शोरूम का अवैध हिस्सा तोड़ने पहुंचा तो निगम और पुलिसकर्मी के सामने फूल लेकर पूर्व विधायक डागा खड़े हुए और गांधीगिरी कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक डागा निगम और पुलिसकर्मी से कहा कि मेरे अलावा बहुतों ने भी कब्जा किया है उनके यहां भी कार्रवाई करिएगा।
स्वीविंग पूल का भी अवैध निर्माण किया
जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा आज दो बड़ी कार्रवाई की जा रही है। ये दोनों कार्रवाई अवैध निर्माण को लेकर की जा रही है। चूनाभट्टी क्षेत्र में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के अवैध कार वर्क शॉप निर्माण को निगम ने तोड़ना शुरू किया तो वही कोहेफिजा में भी बिल्डिंग परमिशन की कार्रवाई की जा रही है। बिल्डर पर भी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार बिल्डर ने सातवीं मंजिल पर अवैध निर्माण किया है। टॉप फ्लोर पर आलीशान स्वीविंग पूल का भी अवैध निर्माण किया है।
नगर निगम के सहायक यंत्री साहनी ने कहा कि कोहेफिजा में सेफिया कॉलेज के सामने ए एंड ए बिल्डर अतीक खान की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर की गई। बिल्डिंग को 6 मंजिल की अनुमति थी। यहां पर सातवीं मंजिल अवैध फ्लैट और स्वीमिंग पूल का निर्माण किया था। इसको तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।