Bank Holidays in March: अगर आपके बैंक के काम पेंडिंग हैं और मार्च में आप काम निपटाने का सोच रहे हैं। तो पहले छट्टियों के बारे में जान लें, क्योंकि मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर एंडिंग महीना होता है। इस महीने में आमतौर पर बैंकों से जुड़े काम बढ़ जाते हैं। इसलिए अगर मार्च में आप भी अपने फाइनेंशियल काम करने जाएं तो पहले एक नजर इन छट्टियों पर जरूर डाल लें, क्योंकि इस महीने कुल 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
आरबीआई (RBI) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक देश में कार्यरत बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, इसके साथ ही इस महीने इन छुट्टियों के अलावा दूसरे क्षेत्रीय त्योहारों के कारण भी छुट्टियां रहेगी। तो आइए जानते हैं किस दिन बैंक रहेंगे बंद-
मार्च महीने में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
– 5 मार्च : 5 मार्च 2021 को चापचर कुट के उपलक्ष्य में मिजोरम में छुट्टी रहेगी, इस दिन क्षेत्र के सभी बैंक बंद रहेंगे।
– 11 मार्च : 11 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) है. इस दिन देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
– 13 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश रहेगा।
– 14 मार्च : रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
– 15 मार्च : 15 मार्च दिन सोमवार को कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है।
– 21 मार्च : रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
– 22 मार्च : 22 मार्च को बिहार दिवस है. ऐसे में बिहार राज्य में लगातार 2 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।
– 27 मार्च : 27 मार्च को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
– 28 मार्च : 28 मार्च को रविवार है. लिहाजा देश के कुछ राज्यों में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।
– 29 और 30 मार्च: 29 और 30 मार्च को होली का त्योहार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।