Image Source: @narendramodi
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की जयंती (Jayalalithaa’s 73rd Birth Anniversary) पर उन्हें याद किया और कहा कि जनहित की नीतियों तथा पिछड़ों को सशक्त करने के प्रयासों के लिए उनकी व्यापक सराहना की जाती है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जयललिता जी (Jayalalithaa G) की जयंती पर उनका स्मरण। जनकल्याणकारी नीतियों और पिछड़ों को सशक्त करने के प्रयासों के लिए उनकी व्यापक सराहना की जाती है। हमारी नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए भी उन्होंने स्मरणीय प्रयास किए। उनके साथ हुए कई संवादों को मैं हमेशा संजो के रखूंगा।’’
Remembering Jayalalithaa Ji on her birth anniversary. She is widely admired for her pro-people policies and efforts to empower the downtrodden. She also made noteworthy efforts to empower our Nari Shakti. I will always cherish my several interactions with her. pic.twitter.com/nyV3xz1Lb8
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2021
तमिलनाडु (Tamilnadu) की राजनीति में ‘‘अम्मा’’ (Amma) के नाम से मशहूर रहीं जयललिता का जन्म वर्तमान कर्नाटक के मांड्या जिले (Mandya District) के मेलुरकोट गांव में 1948 को हुआ था। वह पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही।
तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार (AIADMK Government) ने हाल ही में जयललिता की जयंती को ‘ बालिका संरक्षण दिवस’ (Girl Child Conservation Day) के तौर पर मनाने का फैसला किया।
जयललिता के नेतृत्व में पिछले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर अन्नाद्रमुक ने इतिहास रच दिया था। पांच दिसंबर 2016 को उनका निधन हो गया था। इस साल अप्रैल-मई में राज्य विधानसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा ने अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा की है।