सतना। प्रदेश के सतना जिले में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को सतना के ईओडब्ल्यू ने सितपुरा सहायक समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में पुलिस को करोड़ों की संपत्ति का ब्यौरा मिला है। छापे के दौरान मिले कागजों की लगातार जांच की जा रही है। इस छापे में समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा के घर से 2 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा मिला है। जांच के दौरान पुलिस ने तीन लाख रुपए की नगदी के साथ बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं।
6 महीने पहले मिली थी शिकायत
बता दें कि सतना जिले के सितपुरा में पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की 6 महीने पहले शिकायत मिली थी। इसके बाद सूचनाओं का गोपनीय सत्यापन किया गया। सत्यापन सही होने के बाद मंगलवार को वारंट निकालकर सुबह टीम ने छापा मारा। ईओडब्ल्यू के छापे में राजमणि मिश्रा के घर समेत अन्य जगहों से 3 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है। इसके साथ ही चार घरों के कागज और कई एकड़ कृषि भूमि के कागज मिले हैं। मिश्रा के घर से सोने-चांदी के बड़ी मात्रा में आभूषण भी मिले हैं। इस सभी प्रॉपर्टी समेत कुल 2 करोड़ की संपत्ति आंकी जा रही है।