भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए विभाग MP Constable Recruitment 2021 द्वारा 4000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए तीन बार आवेदन करने की तारीख भी बढ़ाई गई थी। पहले 30 जनवरी फिर 6 फरवरी बाद में 11 फरवरी आवेदन की तारीख बढ़ाई गई थी।
2017 में करीब सवा 10 लाख आवेदन आए थे
बताया जा रहा है कि 4000 पदों पर भर्ती के लिए अभी तक 12.16 लाख आवेदन आए हैं। इतना ही नहीं एमपी पुलिस आरक्षक बनने के लिए पीएचडी, एमबीए, बीटेक डिग्री धारिओं ने भी आवेदन किया है। सबसे खास बात यह है कि इतने आवेदन तो वर्ष 2017 की पुलिस भर्ती में भी नहीं आए थे। 2017 में करीब सवा 10 लाख आवेदन आए थे।
6 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
बताया जा रहा है पुलिस भर्ती के लिए मुरैना,ग्वालियर और सागर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है। जानकारी के अनुसार 45 से 50 हजार तक है। वहीं इंदौर, भोपाल और जबलपुर से आवेदन करने वालों की संख्या मात्र 25 से 35 हजार ही है। फिलहाल या परीक्षा एक माह आगे बढ़ गई है। अब यह परीक्षा 6 मार्च की बजाय 6 अप्रैल से शुरू होगी और 1 माह चलेगी।
दो-दो पेपर के लिए आवेदन जमा किए
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में 60 हजार ऐसे हैं जिन्होंने जीडी आरक्षक और रेडियो आरक्षक की नौकरी के लिए दो-दो पेपर के लिए आवेदन जमा किए हैं। वहीं 11 लाख 97 हजार ऐसे उम्मीदवार हैं जो एक पेपर देंगे।
तीन शिफ्ट में हो सकती है परीक्षा
अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण या परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित कराई जा सकती है या फिर परीक्षा के दिनों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या और शिफ्ट तय होने के बाद ही परीक्षा की अंतिम तारीख निर्धारित की जाएगी।उम्मीदवारों का परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट लिया जाएगा।