भोपाल। आज बजट सत्र का पहला दिन था। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराई। सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा के चार बार के विधायक गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। इसका समर्थन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया। वहीं कांग्रेस ने इस पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा। गिरीश गौतम को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण हुआ। पटेल ने अपने भाषण में सरकार के कामों की तारीफ की। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में बेहतर काम किया है। राज्यपाल ने यह जानकारी दी कि विश्व बैंक ओंकारेश्वर में बिजली परियोजना की सर्वे करा रही है, जो दुनिया की सबसे बड़ी परियोजना रहेगी।
सरकार ने कोरोना महामारी का किया सामना
इस भयानक चुनौती का अच्छी तरह से सामना किया है। संक्रमण के दौर में सरकार ने पीपीई किट, टेस्टिंग किट और अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड का प्रबंधन समय पर किया है। प्रदेश में फ्रंट लाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जी-जान लगाकर काम किया है। इसी दौरान रोजगार खो देने वाले मजदूरों के लिए मजदूर सहायता योजना शुरू की गई। इसी दौरान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप लागू किया गया है।
इस भयानक दौर में भी सरकार ने सराहनीय काम किया है। सरकार ने सीएम हेल्प लाइन योजना का विस्तार भी किया है। इससे काफी लोगों को फायदा हुआ है। कोरोना काल में रेहड़ी पटरी वालों का रोजगार खत्म हो गया था। सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स योजना लागू कर 10-10 हजार रुपए बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराकर फिर से उनका जीवन पटरी पर लाया है। इससे काफी लोगों को जीवन यापन में मदद मिली है। सत्र को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया है।