भोपाल। मप्र का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 26 मार्च तक चलेगा। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इस बार विधानसभा में 33 दिनों का सत्र संचालित किया जाएगा। इस सत्र में कुल 23 बैठकें होंगी। साथ ही इस सत्र में 11 संशोधित अधिनियमों पर भी चर्चा की जाएगी। सत्र के पहले दिन आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा। विधानसभा अध्यक्ष के पद पर गिरीश गौतम के नाम पर सहमति बन गई है। हालांकि अभी तक उपाध्यक्ष के पद के लिए नाम की घोषणा नहीं की गई है। इस बार उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा का ही उम्मीदवार रहेगी।
कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस सत्र में सभी को नियमों का पालन करना होगा। कोरोना गाइडलाइन के तहत बाहरी लोगों का विधानसभा परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यहां मंत्रियों के साथ एक व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति रहेगी। यहां आने वाले लोगों को मास्क के साथ 6 फीट की शारीरिक दूरी भी बनाकर रखनी होगी। जो विधायक स्वस्थ नहीं हैं वे सभी वीडियो कॉन्फ्रॉंसिंग के जरिए सत्र में हिस्सा लेंगे। प्रदेश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा साइकिल से विधानसभा पहुंचेंगे। कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती मंहगाई को लेकर विरोध करने का फैसला लिया है। वहीं पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सत्र आरंभ से पहले सभी विधायकों से चर्चा करेंगे।