भोपाल। जल जीवन मिशन के Protem Speaker अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सिविल एवं मैकेनिकल संकाल द्वारा भोपाल जिले के फंदा विकासखण्ड में 23 ग्रामों टीलाखेड़ी, कोड़िया बरखड़ी, खामखेड़ा, बरखेड़ाधाम, बकनिया, मित्तखेड़ी, जाटखेड़ी, बावड़ी खेड़ा, भोजनगर, खाड़ाबढ़, खड़बमुलिया, सेवनियां, लालपुरा, कुशलपुरा, चोचड़, पुरामन भवन, कल्यापुरा, शोभापुर जाटव ,खारखेड़ी , भौरी, खजूरी सड़क, एवं पचामा में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों का क्रियान्वयन किया जाना है।
इन 23 ग्रामों में नल जल योजनाओं के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों का शिलान्यास शनिवार को रामेश्वर शर्मा ने किया। इन योजनाओं की लागत 6 करोड़ 67 लाख है, जिनके माध्यम से 23 ग्रामों की 18 हजार 727 ग्रामीण जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जावेगा। इस अवसर पर सभी ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित हुए।