भोपाल। नर्मदा जयंती पर सीएम शिवराज सिंह Amarkantak Narmada Mahotsav 2021 , पूर्व सीएम उमा भारती और कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह दो दिवसीय अमरकंटक दौरे पर रहे और नर्मदा महोत्सव में शामिल हुए। जहां पूर्व सीएम उमा भारती ने नर्मदा उद्गम पहुंचकर पूजा अर्चना की। सीएम शिवराज सिंह ने भी मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। प्रदेश की तरक्की, खुशहाली के साथ ही नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की और 108 कन्याओं का तिलक से अभिनंदन किया।
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे!#NarmadaJayanti पर मां नर्मदा की सपत्नीक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।
हे मां रेवा, ऐसे ही अपनी कृपा की अनवरत वर्षा मध्यप्रदेश पर करती रहना, यही करबद्ध प्रार्थना! हर हर नर्मदे! pic.twitter.com/9oCxDd6v9T
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 19, 2021
इस दौरान सीएम शिवराज ने नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि नर्मदा मैया मध्य प्रदेश की जीवन रेखा हैं। प्रदेश में अगर समृद्धि है तो नर्मदा मैया की कृपा से है। नर्मदा में गंदगी फैलाने के लिए हम सब दोषी हैं। इसलिए हम सब मिलकर संकल्प लें की अमरकंटक में पेड़ लगाएं। विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।
अमरकंटक में माँ #नर्मदा_जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम। #नमामि_नर्मदे #NamamiNarmade https://t.co/sUj68jnEqv
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 19, 2021
विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराई
नर्मदा जन्मोत्सव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ धार्मिक एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की उत्तरोत्तर तरक्की, खुशहाली और नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। पंडित उमेश द्विवेदी, पंडित उत्तम प्रसाद द्विवेदी एवं पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी ने उद्गम स्थल पर विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराई।
होशंगाबाद में आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव। #NarmadaJayanti #नमामि_नर्मदे #NamamiNarmade https://t.co/9QTi9myW0K
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 19, 2021
कन्या पूजन के साथ भोज
नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना उपरान्त 108 कन्याओं का पूजन किया। कन्या पूजन के बाद कन्या भोज हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने कन्याओं को भोजन भी परोसा।
होशंगाबाद में आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव। #NarmadaJayanti #नमामि_नर्मदे #NamamiNarmade https://t.co/gj6my8vwir
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 19, 2021
भण्डारा कार्यक्रम में हुए शामिल
नर्मदा जन्मोत्सव के दूसरे दिन मां नर्मदा मंदिर द्वारा आयोजित विशाल भण्डारा समारोह में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह भी शामिल हुई। मुख्यमंत्री ने साधू-संतो का शाल-श्रीफल से सम्मान भी किया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद हिमाद्री सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह उपस्थित थे।
पेड़-पौधों से ही धरती समृद्ध होगी।
आज #NarmadaJayanti के अवसर पर मैंने अमरकंटक के शंभू धारा में रुद्राक्ष और साल का पौधा लगाया।
मां नर्मदा के आशीर्वाद से मेरा एक वर्ष तक प्रतिदिन पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हो और हमारी धरा अनवरत अन्न व जल रूपी धन से समृद्ध रहे। हर हर नर्मदे! pic.twitter.com/7ZqHILzscC
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 19, 2021