Image Source: Twitter@JD Rewa
Sidhi Bus Accident: सीधी बस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। शुक्रवार को नहर से एक और शव बरामद किया गया है, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई है। लापता लोगों की तलाश के लिए चार दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
SDRF की टीम के साथ-साथ सेना भी कुछ लापता लोगों की तलाश में जुटी है। सेना लापता लोगों को छुहिया पहाड़ी में बनी नहर की करीब 4 किलोमीटर लंबी सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सुरंग में लोगों की तलाश रहे हैं।
गौरतलब है कि, मंगलवार सुबह सीधी से सतना जा रही बस रामपुर नैकिन के पास सरदा पटना गांव में 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिर गई थी। हादसे में 52 लोगों की मौत हुई है। हादसे के दूसरे दिन 17 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी पहुंचे थे। यहां सीएम ने पीड़ित परिवारों और घायलों से मुलाकात की।
मृतकों के परिजनों को 7-7 लाख रुपये का चेक भी दिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम,एजीएम और मैनेजर को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर चुके हैं।