भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी MP Budget Session 2021 से शुरू हो रहा है। इससे पहले 21 फरवरी को सर्वदलीय बैठक होने का अनुमान है। इस बार भी बजट सत्र के पहले एमएलए रेस्ट हाउस में कोरोना टेस्ट की जांच शुरू हो गए है। विधानसभा बजट सत्र में फुल स्ट्रेंथ में नजर आएगी, विधायकों के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश सीमित ही होगा। विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है। इससे पहले 21 फरवरी को सर्वदलीय बैठक होगी।
स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा
इस बार सभी विधायकों को इसमें बुलाया गया है। जो विधायक बैठक में वर्चुअल शामिल होना चाहेंगे, उनके लिए एनआईसी सेंटर में व्यवस्था की जाएगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने बताया कि विधायकों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गई है। विधानसभा में प्रवेश के पहले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
धारा 144 लागू रहेगी
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट MP Vidhan Sabha सत्र के दौरान 22 फरवरी से 26 मार्च 2021 तक सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू रहेगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। भोपाल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविनाश लवानिया ने बताया कि यह आदेश 22 फरवरी से 26 मार्च 2021 तक भोपाल के कई इलाकों में लागू रहेगा।