ग्वालियर। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा बुलाए गए किसान रेल रोको आंदोलन का प्रदेश में छुट-पुट असर देखने को मिला है। इसका खास असर ग्वालियर के डबरा जिले में देखने को मिला है। यहां किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता कानूनों के विरोध में रेल की पटरी तक पहुंच गए। पुलिस किसानों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हटाने में जुटी है। वहां बड़ी संख्या में लोग पटरी पर डेरा जमाए बैठे हैं। वहीं पुलिस लगातार लोगों को पटरी से हटाने के प्रयास में जुटी है, हालांकि लोग वहां से हटने को तैयार नहीं है। किसान रेल रोको आंदोलन का ग्वालियर अंचल में थोड़ा प्रभाव देखने को मिला है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में छुट-पुट विरोध देखने को मिला है।
सिंगरौली, रीवा में ज्ञापन देकर लौटे कार्यकर्ता
रीवा, सिंगरौली और बरगवां स्टेशन में विरोध करने पहुंचे किसानों को रोकने के लिए पुलिसबल तैनात था। पुलिस बल मौजूद होने के कारण यहां प्रदर्शन उग्र नहीं हो पाया और किसान स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर वापस लौट गए। वहीं विदिशा रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही भारी पुलिसबल मौजूद है। यहां दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं। यात्रियों को भी पूरी पड़ताल के बाद ही स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। बता दें कि लंबे समय से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने आज रेल आंदोलन का ऐलान किया था।