निवाड़ी। जिले के ओरछा में आज मिट्टी की खदान Orchha Sand Mine 3 Death धंसने से 3 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। हादसा रेत खोदते समय हुआ। बताया जा रहा है कि खदान धंसने से तीन युवकों उसी में फंस गए। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद तीनो युवकों को बाहर निकाला गया और अस्पताल के लिए झांसी ले जा रहे थे,लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक परिजनों ने शव को खदान के पास रखकर हंगामा कर रहे है।
CG में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की कार्यवाही 30 दिसंबर तक पूरी होगी
CG Panchayat CHunav: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की कार्रवाई 30 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। इसके...