Image source: twitter @cmo madhyapradesh
भोपाल: सीधी में बस हादसे के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दी गई है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भोपाल से हेलीकाप्टर से रीवा पहुंचे, वहां वे घटना स्थल के साथ ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही सरकार ने बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक सीधी बस दुर्घटना के मद्देनजर स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय पहुंचकर मंत्री श्री @tulsi_silawat तथा श्री राम खेलावन पटेल को तत्काल घटनास्थल पर रवाना होने के निर्देश दिए हैं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 16, 2021
गृह प्रवेश कार्यक्रम भी रद्द
सीधी बस हादसे (Sidhi Bus Hadsa) के कारण मध्य प्रदेश में होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रद्द कर दिया है। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा, आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे लेकिन सुबह सूचना मिली कि सीधी जिले में बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस डूब गई। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।