भोपाल। मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग को शिवराज सरकार सातवें वेतनमान का एरियर 5 किस्तों Adhaypak Samvarg 7th Pay Arrear में देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सरकार अध्यापक संवर्ग का करीब 14 महीने का यह भुगतान एमपी के करीब सवा दो लाख अध्यापक को दिया जाएगा। अध्यापक संवर्ग को सातवें वेतनमान का एरियर जनवरी 2021 से 5 किस्तों में मिलेगा। यह वर्ष 2021 से वर्ष 2025 तक दिया जाएगा। इसमें एक को न्यूनतम 65 हजार और अधिकतम सवा लाख रुपए तक मिलेंगे। अध्यापक संवर्ग को जो एरियर मिलने जा रहा है वह 1 जुलाई 2018 से लेकर 1 सितंबर 2019 तक का है। इस संबंध में शासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग द्वारा इस की करीब ढाई साल से मांग की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के कुल 2.30 लाख से अधिक को इसका फायदा मिलेगा। जारी आदेश में कहा गया है कि 1 जुलाई 2018 से सुसंगत पदों पर नियुक्त एवं जिला पंचायत से छठवें वेतनमान का वेतन निर्धारण का अनुमोदन प्राप्त लोक सेवकों को 1 अक्टूबर 2019 अक्टूबर पेड़ नवंबर 2019 से सातवां वेतनमान भुगतान किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।