मेलबर्न। (एपी) पेट की मांसपेशी में चोट के कारण दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) आस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) में उलटफेर का शिकार हो सकते थे लेकिन उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीसरे दौर का मुकाबला जीता । जोकोविच उस समय अमेरिका के 27वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रित्ज से दो सेट से आगे चल रहे थे लेकिन उनके पेट के दाहिने ओर तेज चोट लगी और वह अपना हाथ नहीं उठा पा रहे थे ।
🇷🇸 IDEMO 🇷🇸@DjokerNole | #AO2021 | #AusOpen pic.twitter.com/wD3cC7Cp1Q
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 12, 2021
ऐसा लग रहा था कि आठबार के चैम्पियन जोकोविच रिटायर हो जायेंगे चूंकि फ्रित्ज ने अगले दोनों सेट जीत लिये थे । इसी बीच एक होटल में कोरोना वायरस के नये स्टेन का मामला पाये जाने के बाद विक्टोरिया प्रांत में लॉकडाउन का फैसला लिया गया और दर्शकों को कोर्ट छोड़ने के निर्देश मिलने के कारण खेल दस मिनट रोकना पड़ा ।
जोकोविच लौटे और 7-6, 6-4, 3- 6, 4-6, 6-2 से जीत दर्ज की. खाली स्टेडियम पर उनकी आवाज गूंजने लगी जब जीत के बाद राहत की सांस लेते हुए वह जोर से चिल्लाए