लखनऊ, कन्नौज के निकट आगरा-लखनऊ (Kannauj Road Accident) एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह कार के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गयी है ।
कानपुर (Kanpur, Uttar Pradesh) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल (Mohit Agarwal) ने ‘भाषा’ को फोन पर बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे लखनऊ से आगरा जा रही एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी जिससे कार में सवार छह यात्रियों की मौत हो गयी है।
उन्होंने बताया कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। आईजी ने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और शवों को कार से बाहर निकाल लिया गया है।