नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रावली कुड़ी के चौकीदार हीरालाल सालू गुर्जर ने शुक्रवार को दोपहर के 1 बजे के आसपास थाने पर सूचना दी कि गांव करनपुरा के पास ग्यारसी तलाई में सिरकटी लाश पड़ी है। सूचना के बाद रामपुरा थाना प्रभारी आर.सी डांगी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। सिर कटे होने की वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान करने के लिए तरीके खोजने में जुटी है। हालांकि अभी तक मृतक से संबंधित कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश में एक्शन: सिवनी में पेड़ों की अवैध कटाई होने पर 2 डिप्टी रेंजर सस्पेंड, 3 वनरक्षकों को भी किया था निलंबित
Action On Deputy Ranger Seoni: सिवनी में केवलारी वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर रामकिशोर उईके और बाबूलाल गढ़पाले को सस्पेंड...