Image Source: Twitter@IndiaFightsCorona
Corona Vaccination in India: कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है। भारत ने सबसे तेजी से 70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने वाला देश बन गया है। भारत ने इस आंकड़े को 26वें दिन हासिल किया है। जबकि टीकाकरण के 27वें दिन तक भारत में 74.30 लोगों को टीका लग चुका है।
वहीं अन्य देशों में देखें तो अमेरिका 27 और ब्रिटेन 48 दिन में इस आंकड़े तक पहुंचा था। देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी। गुरुवार को 4 लाख 13 हजार 752 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। 11 फरवरी तक 74.30 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इनमें 57.90 लाख हेल्थकेयर और 16.40 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।
74.30 lakh Healthcare and Frontline Workers Vaccinated for #COVID19 across the country.
4,13,752 beneficiaries vaccinated till 7:00 pm today.https://t.co/rBtHDxDIds pic.twitter.com/zf0Lcee0ii
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 11, 2021
वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अबतक 4 लाख 85 हजार 593 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। जबकि दिल्ली में 1 लाख 62 हजार 596 लोगों को ही टीके लगे हैं।