BJP Prashikshan Varg in Ujjain: मध्य प्रदेश बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज से उज्जैन में शुरू होने जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत करेंगे। यह प्रशिक्षण वर्ग कल यानी 13 फरवरी तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण वर्ग में बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व विधायकों से कई मुद्दों पर चर्चा करेगा। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि, यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए विधायक और मंत्री भी बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हो रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम। pic.twitter.com/WzCOjAELgD
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) February 11, 2021
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में कुल सात सत्र होंगे। इसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि, पहले बीजेपी अपने विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन पचमढ़ी में करने वाली थी, लेकिन वैलेंटाइन डे के चलते पचमढ़ी के सारे होटल भरे होने के कारण कार्यक्रम उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने विधायकों को ट्रेनिंग देने जा रही है। साथ ही 22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों की भूमिका तय करने पर भी फोकस रह सकता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर बनाया गया है।