Image source: twitter @sapna choudhary
दिल्ली: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक करीब 4 करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) के आधार पर सपना चौधरी और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है। दिल्ली के EOW में सपना के खिलाफ 10 फरवरी को FIR दर्ज की गई थी।
एडवांस रकम लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज
EOW के अधिकारियों के मुताबिक, सपनौ चौधरी ने पंकज चावला और अन्य लोगों की PR कंपनी और अन्य कंपनियों के साथ स्टेज शो के लिए डांस और सिंगिंग का एग्रीमेंट साइन किए थे। जिसके लिए उन्होंने मोटा एडवांस भी सपना चौधरी ने लिया था, लेकिन सपना ने स्टेज शो में परफॉर्मेंस नहीं किया। इसके अलावा सपना ने लोन के नाम पर भी एडवांस लिया था, जिसे उन्होंने चुकाया भी नहीं और स्टेज शो भी नहीं किया।
शिकायत के बाद सपना चौधरी व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 और 406 के तहत FIR दर्ज की गई है। आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही सपना को नोटिस देकर जांच में शामिल होने को कहेगी।