भोपाल. एक निजी स्कूल Bhopal School News द्वारा बच्चों को स्कूल में एग्जाम में बैठने नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण पैरेंट्स ने स्कूल के खिलाफ आज दोपहर में शिकायत करने थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि पैरेंट्स थाना बागसेवनिया में निजी स्कूल के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए पहुंचे हैं।
पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल प्रशासन बच्चों को स्कूल में एग्जाम में बैठने नहीं दे रहा है वही जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जब बात की गई तो उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल को फोन लगाया लेकिन प्रिंसिपल मैडम ने फोन रिसीव नहीं किया। अब सभी पैरेंट्स थाना बागसेवनिया में मौजूद है और थाने में एफआईआर कराने की बात कह रहे है।