भोपाल. इस बार धार की पर्यटन नगरी में मांडू उत्सव Mandu Mahotsav 2021 का आगाज 13 फरवरी से होगा,जिसमें मशहूर कलाकारों की नृत्य और संगीत की महफिलें सजेंगी. मांडू उत्सव 15 फरवरी तक चलेगा.3 दिन तक कई तरह के आयोजन होंगे. हैरिटेज वॉक का आयोजन होगा जिसमें पर्यटक मांडू के इतिहास के दर्शन करेंगे. हॉर्स ट्रोल, फिशिंग का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा पर्यटकों के लिए आर्ट एंट क्राफ्ट, इंस्टाग्राम टूर और साइकिलिंग से मांडू का भ्रमण कराया जाएगा. वहीं फूड कोर्ट में चटपटे व्यंजनों का मजा भी पर्यटक ले सकें.रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होगी तो सुबह की शुरुआत योगा से की जाएगी.
उत्सव का शुभारंभ 13 फरवरी को सुबह 11 बजे होगा
इस बार मांडू उत्सव-2021 के आकर्षण के केंद्र ख्यातनाम कलाकारों से सजी नृत्य एवं संगीत की महफिलें, हैरिटेज वॉक के माध्यम से मांडू के इतिहास के दर्शन, हॉर्स ट्रोल और फिशिंग का अनोखा आनंद रहेगा। इनके अलावा पर्यटकों के लिए आर्ट एंट क्राफ्ट, इंस्टाग्राम टूर और साइकिलिंग से मांडू का भ्रमण, फूड कोर्ट में चटपटे व्यंजनों का मजा, रोज सुबह योग कार्यशाला और अतीत से रूबरू होने का मौका भी रहेगा। उत्सव में सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। उत्सव का शुभारंभ 13 फरवरी को सुबह 11 बजे होगा।