नई दिल्ली। सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार (forward trading) में आज रिफाइंड सोया तेल (refined soya oil) का दाम 14.7 रुपये की तेजी के साथ 1,130 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल Soya Oil Price Today(Soya Oil Price Today)के वायदा अनुबंध का भाव 14.7 रुपये यानी 1.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,130 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 20,405 लॉट के लिये सौदे किये गये।
रिफाइंड सोया तेल (refined soya oil) के मार्च महीने में डिलीवरी किये जाने वाले वायदा अनुबंध का भाव 14.5 रुपये यानी 1.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,128 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 32,455 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों (Business News) द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में तेजी आई।