भोपाल। पूरे देश में जहां किसान सरकार का विरोध कर रहे हैं, ऐसे में सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश के किसानों को खुश करने के लिए एक और सौगात दी है। अब प्रदेश में किसानों की संपत्ति का नुकसान अगर जंगली हाथियों से हुआ है तो इसका मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा ‘राजस्व पुस्तक परिपत्र’ में संशोधन किया जाएगा। इस संबंध में राजस्व विभाग मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रख जाएगा। बता दें कि राजस्व विभाग ने इसको लेकर तैयारी भी कर ली है।
ग्रामीणों के नुकसान की मैंपिंग पूरी
विभाग द्वारा इस संबंध में उन ग्रामीण इलाकों की मैपिंग भी कर ली गई है, जहां के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। गौरतलब है कि 2017 -18 में शहडोल में जंगली हाथियों ने मकान और घरेलू सामग्री को काफी नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद से वनमंडलाधिकारी ने 12 मामलों में 5.06 लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा था। इस प्रस्ताव को ‘राजस्व पुस्तक परिपत्र’ में इसके लिए प्रावधान न होने का हवाला देकर लौटा दिया गया था। अब इस पर एक बार फिर विचार कर यह फैसला लिया गया है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला आज होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। इसके अलावा आज होने वाली कैबिनेट बैठक में डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर भी विचार किया जा सकता है।