ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि 7 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री CM shivraj के नगर भ्रमण के दौरान फूलबाग मैदान पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में नगर निगम ग्वालियर से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्यक्रम स्थल पर एक शिकायत काउंटर बनाने के आदेश जारी किए हैं। यह शिकायत का काउंटर नोडल अधिकारी चिड़ियाघर डॉ उपेंद्र यादव के निर्देशन में काम कार्य करेगा। शिकायत काउंटर पर कमल किशोर राठौर सहायक वर्ग.3, गंगाराम राजे सहायक राजस्व निरीक्षक एवं अतुल शर्मा व जीतू वर्मा उपस्थित रहकर आमजनों के आवेदनों को पंजीकरण कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर शिकायत का निराकरण कराएंगे।
Best Mileage Cars: कम कीमत और दमदार फीचर्स के साथ देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 कारें
Best Mileage Cars with Affordable Price: कार खरीदने के दौरान माइलेज एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। अगर आप एक नई...