भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग Minister Vishvas Sarang ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिकित्सा छात्रों medical students will get 2 lakh mediclaim के लिए एक बड़ी सौगात दी है। मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा बीमा योजना की शुरूआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश में पहला राज्य होगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा छात्रों का 02 लाख का मेडिक्लेम होगा और 10 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना एवं विकलांगता बीमा भी शामिल रहेगा।
इस योजना का लाभ सरकारी महाविद्यालय के मेडिकलए डेंटलए नर्सिंगए पैरामेडिकल छात्रों को मिलेगा। कैशलेश कार्ड से मेडिक्लेम की सुविधा मिलेंगी। जिससे देश के किसी भी अस्पताल में चिकित्सा छात्रों का इलाज हो सकेगा साथ ही अध्यन अवधि में मेडिक्लेम एवं व्यक्तिगत दुर्घटना एवं विकलांगता बीमा का कवच मिलेगा। मंत्री विश्वाश सारंग ने कहा कि जल्द ही सीएम शिवराज सिंह चौहान इस योजना का शुभारंभ करेंगे।