इंदौर। अयोध्या में बन रहे राममंदिर के नाम पर पूरे देश में लोग अपनी श्रद्धानुसार सहयोग दे रहे हैं। प्रदेश सहित पूरे देश में धन संग्रह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रदेश में ही 1 रुपए से लेकर करोड़ों का रुपए का दान भी भक्तों द्वारा किया जा चुका है। इंदौर के पास आने वाले गांव की 30 मजदूर महिलाओं का सहयोग चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इन महिलाओं ने पूरे दिन पसीना बहाकर मजदूरी की और पूरे दिन की दिहाड़ी भगवान राम के नाम कर दी। इन महिलाओं ने पूरी राशि राम मंदिर के लिए धन संग्रह समिति को दे दी। बेटमा के पास पड़ने वाले ग्राम मोथला की महिलाओं की इस श्रद्धा की काफी तारीफ हो रही है।
वरिष्ठ प्रचारक पहुंचे महिलाओं से मिलने
बता दें कि मकर संक्राति के अवसर पर शुरू किए गए इस धन संग्रह कार्यक्रम में लोगों ने 1 रुपए से लेकर करोड़ों रुपए भी दान किए हैं। इसमें लोगों ने अपनी श्रद्धानुसार सहयोग किया है। वहीं मोथला गांव की महिलाओं की मजदूरी कर सहायता देने की खबर मिलने के बाद इंदौर अर्चना संघ कार्यालय के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश सोलापुरकर खुद महिलाओं से मिलने पहुंचे। प्रकाश ने यहां पहुंचकर महिलाओं की आस्था का अभिनंदन किया है। प्रकाश ने कहा कि इन महिलाओं ने यह साबित किया है कि समर्पण के लिए आपको धनवान होने की जरूरत नहीं है। भगवान राम के लिए सच्ची श्रद्धा और आस्था का भाव ही काफी है। बता दें कि प्रदेश में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कार्यक्रम जोरों पर चल रहा है।