बुरहानपुर: अपनी ऐतिहासिक धरोहरों से पहचाने जाने वाला बुरहानपुर शहर में अब फिल्म सिटी बनने की अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं। यहां लगातार फिल्मी सितारों का आना जाना भी लगा रहता है और यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। फिर बुरहानपुर शहर में फिल्मी लोकेशन्स, एतिहासिक धरोहरों की कमीं नहीं है। शहर को लेकर लेखकों ने कई कहानियां भी गढ़ी हैं। लेकिन प्रोड्यूसर नहीं मिलने और धन की कमी के चलते कहानियां जमीन पर पूरी नहीं हो पा रहीं।
फिल्मी कलाकार ईमायत अली ने भी इस बात का समर्थन किया है। ईमायत अली बुरहानपुर के ही रहने वाले हैं, जो आमीर खान, संजय दत्त, सलमान खान, सन्नी देओल समेत कई बड़े कलाकारों के साथ अभिनय कर चुके हैं। ईमायत अली ने खुद भी बुरहानपुर को लेकर एक कहानी लिखी है। लेकिन प्रोड्यूसर नहीं मिलने की वजह से फिल्म नहीं बना पा रही है।
वेब सीरीजों में अश्लीलता पर नाराज हुए ईमायत अली
वहीं ईमायत अली ने वेब सीरीजों में परोसी जा रही अश्लीलता पर नाराजगी जाहिर की, उन्होनें कहा कि कहानी में जो सच्चाई हो वही दिखाना चाहिए। साथ ही उन्होनें बुरहानपुर के बच्चों को फिल्मी पर्दे पर लाने के लिए पालकों से अनूरोध भी किया। जिससे बुरहानपुर का नाम फिल्म सिटी में रोशन हो सके।