MP Weather update: लगातार एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद गुरुवार को मौसम ने फिर मिजाज बदला। जिससे ठंड से राहत मिली है। लेकिन बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाने से बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। दरअसल, उत्तर भारत में पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय है, जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल रहेंगे। ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होगी। बारिस के अलावा ओले गिरने की संभावनाएं भी जताई जा रही है। वहीं शुक्रवार को जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है।
ग्वालियर चंबल में पड़ेगी तेज बौछारें
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दो सिस्टम के बनने से गुरूवार दोपहर के बाद से राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने लगेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। विशेषकर ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बौछारें पड़ेंगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है।