भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रतलाम CM Shivraj Ratlam Visit आ रहे हैं। उनकी शहर में जोर.शोर से स्वागत की तैयारी है। शिवराज रतलाम को 2 सौ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दौरान वो अगले 5 सालों में शहर के विकास के रोडमैप पर अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही पीएम आवास योजना के 101 हितग्राही परिवारों को गृह प्रवेश भी कराएंगे। मुख्यमंत्री का डोसीगांव में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
अधिकारियों ने मौके पर जाकर इंतजाम देखे
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गुरुवार को रतलाम दौरे को लेकर बुधवार को बंजली हवाई पट्टी से ग्राम पलसोड़ा, कालिका माता मंदिर, डोसीगांव तक सभी कार्यक्रमों को लेकर किए गए इंतजामों की रिहर्सल की गई। अधिकारियों ने मौके पर जाकर इंतजाम देखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप करेंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद गुमानसिंह डामोर रहेंगे।
शहर को मिलेंगी ये सौगातें
मुख्यमंत्री द्वारा पीएम आवास योजना ;शहरी के अंतर्गत 432 ईडब्ल्यूएस, 96 एलआइजी व 96 एमआइजी भवन, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पावर हाउस रोड व न्यू रोड, अमृत योजना के अंतर्गत कालिका माता, अमृत सागर उद्यान सुंदरीकरणए दीनदयाल नगर पुलिस थाना, पुलिस लाइन के आवासों का लोकार्पण किया जाएगा।
अधिकारियों के साथ दौरा किया
इसके अलावा अमृत सागर तालाब का पर्यावरर्णीय सुधार विकास, सुंदरीकरण, रतलाम ट्रांसपोर्ट नगर, रतलाम गोल्ड पार्क, सागोद रोड रेलवे ओवरब्रिज चौड़ीकरण, रतलाम रिंग रोड ;बंजली से मांगरोल फंटा, व स्वर्ण सागर आवासीय परियोजना बिबड़ौद का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के रतलाम दौरे को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना और पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान व निगम अधिकारियों के साथ दौरा किया।