Image Source:Twitter@ANI
भोपाल: दमोह के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने आखिरकार 10वीं की परीक्षा पास कर कर ली है। हालांकि उन्होंने यह सफलता एक नंबर ग्रेस से हासिल की है। राजनीति की परीक्षा पास करने वाली रामबाई ने इस बार ओपन बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी।
रामबाई को उनकी बेटी ने परीक्षा की तैयारी कराई थी। रामबाई ने भी एक छात्र की तरह परीक्षा दी। अब वो परीक्षा में पास भी हो गई, लेकिन विज्ञान विषय को समझ नहीं पाई और 1 नंबर से चूक गई थीं, हालांकि अब विज्ञान में एक नंबर का ग्रेस लगा और वो 10वीं में पास हो गईं।
32 से 33 साल पहले छोड़ दी थी पढ़ाई
रामबाई ने 8वीं तक की पढ़ाई की थी। विधायक रामबाई परिहार की बेटी ने उनका हौसला बढ़ाया। रामबाई ने परीक्षा फॉर्म भरते वक्त कहा था कि उनकी बेटी ही उनकी शिक्षक है।
परीक्षा के समय गनमैन भी दरवाजे पर रहा था तैनात
दिसबंर 2020 में रामबाई परीक्षा देती नजर आईं थी। इस दौरान विधायक का गनमैन भी रूम के दरवाजे पर तैनात रहा था। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। अब वह 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती हैं। इसलिए वे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए परीक्षा दी। आखिरकार उन्होंने 10वीं पास भी कर ली।