Image Source:Twitter@डीडी न्यूज़
Chauri Chaura incident: आज चौरी चौरा कांड के 100 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur Uttar Pradesh) में ‘चौरी चौरा’ शताब्दी समारोह (Chauri Chaura Centenary Celebrations) का उद्घाटन करेंगे।
यह समारोह साल भर चलेगा। इसके साथ ही एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी हिस्सा लेंगे।
चौरी चौरा कांड 4 फरवरी 1922 को गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में उस वक्त हुआ था जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था। जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था, एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी। इस घटना में तीन नागरिकों और 22 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी।
इसके बाद महात्मा गांधी ने 12 फरवरी 1922 को राष्ट्रीय स्तर पर असहयोग आंदोलन को रोक दिया था। चौरी-चौरा कांड के अभियुक्तों का मुक़दमा पंडित मदन मोहन मालवीय ने लड़ा और उन्हें बचा ले जाना उनकी एक बड़ी सफलता थी।