भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण टाले गए नगरीय निकाय चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। इन चुनावों के लिए कांग्रेस और भाजपा, दोनों पार्टियां अपनी तैयारियां कर रहीं हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (pcc chief Kamalnath) ने चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया है। कमलनाथ ने प्रभारियों से फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह तक उम्मीदवारों के नाम तय करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव जनवरी में आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन चुनावों को स्थगित किया गया था।
नगरीय निकायों में कुछ जगहों पर समाप्त हो चुका है कार्यकाल
बता दें कि कई नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। प्रदेश में निकाय चुनाव कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिए गए थे। अब जल्द ही इन चुनावों की तारीखों की घोषणा की जा सकती है। इन चुनावों के लिए प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों सहित अन्य राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। वहीं प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में दम भरना शुरू कर दिया है। अब जल्द ही इन चुनावों की तारीख घोषित हो सकती है।