Good News: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं। कॉमेडियन कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने 1 फरवरी की सुबह बेटे को जन्म दिया। घर में फिर से किलकारी गूंजने की गुड न्यून कपिल शर्मा ने ट्वीट कर दी है।
कपिल शर्मा ने सोमवार सुबह 5:42 बजे ट्वीट कर लिखा, ‘आज सुबह हमारे घर बेटे का जन्म हुआ, भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया। गिन्नी और कपिल।
Namaskaar 🙏 we are blessed with a Baby boy this early morning, by the grace of God Baby n Mother both r fine, thank you so much for all the love, blessings n prayers 🙏 love you all ❤️ginni n kapil 🤗 #gratitude 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 1, 2021
कपिल की गुड न्यूज वाली पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी कपिल और गिन्नी को बधाई दी हैं।
Mubaraakkk ho mere bhai!!! This is such great news!!! God bless your family with good health, long life and abundance of love. https://t.co/OmaIwMrHLR
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 1, 2021
बता दें कि, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2019 में दोनों के घर में बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम अनायरा रखा। कपिल शर्मा और गिन्नी का यह दूसरा बच्चा है।
वहीं कपिल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार वीडियो के साथ ये खबर शेयर की थी।