भोपाल। एक बार फिर कांग्रेस में बदलाव की चर्चा जोरों पर है। माना जा रहा है कि कांग्रेस में एक बार फिर बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बारे में पार्टी के किसी भी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है,लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पीसीसी चीफ कमल नाथ नए चेहरों को MP CONGRESS मौका देने के साथ पुराने दिग्गजों का समायोजन कर प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम खड़ी करने की तैयारी में हैं।
खबरें ये भी आ रही है कि कमल नाथ इस बदलाव में ऐसे लोगों की बड़े पैमाने पर छुट्टी कर सकते हैं जो बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और गणेश परिक्रमा के चलते लंबे समय से प्रमुख पदों पर काबिज हैं। विधानसभा उपचुनाव में हार की बड़ी वजह ऐसे लोगों को ही माना गया है। ऐसे ही पदाधिकारियों के चलते संगठन कमजोर भी हो रहा है।
निकाय चुनाव और विधानसभा चुनावों का रखा जाएगा ध्यान
आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव होने वाले है। वही 2023 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा के चुनाव हैं। इनमें पार्टी का सीधा मुकाबला भाजपा से होना है। जो संगठन स्तर पर कांग्रेस के मुकाबले अधिक सक्रिय और मजबूत है। इसी को ध्यान मेें रखते हुए कांग्रेस अभी से अपनी तैयारी में जुट गई है ताकि आने वाले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर सके।