भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh Civic Body Election) को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए निकाय चुनाव संचालन समिति (BJP Chunav Sanchalan Samiti) भी गठित की जा चुकी है। आज बीजेपी की इसी संचालन समिति की पहली बैठक होने जा रही है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी शामिल होंगे। मीटिंग में निकाय चुनाव की तैयारियों पर मंथन होगा और आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी।
निकाय चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
प्रदेश में मार्च-अप्रैल में संभावित नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। बैठक में चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। वहीं पार्टी ने आज जिला अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई है। इसमें भी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति और प्रत्याशी चयन पर चर्चा की जा सकती है।
कुल 22 सदस्यों की है संचालन समिति
गौरतलब है कि, निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार देर शाम चुनाव संचालन समिति की घोषणा की थी। चुनाव संचालन समिति में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को संचालन समिति का संयोजक बनाया गया है। जबकि दो सह संयोजक विधायक रमेश मेंदोला और प्रदेश महामंत्री शरदेन्दु तिवारी बनाए गए हैं। इस सिमित में कुल 15 सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।
बीजेपी की नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति में शैलेंद्र डागा रतलाम, देवेंद्र वर्मा खंडवा, अतुल पटेल बुरहानपुर, शशांक श्रीवास्तव कटनी, प्रभात साहू जबलपुर, शेषराव यादव छिंदवाड़ा, वीरेंद्र गुप्ता रीवा, विनोद यादव सतना, कांतदेव सिंह सिंगरौली, जयसिंह मरावी शहडोल,अलकेश आर्य बैतूल, समीक्षा गुप्ता ग्वालियर, प्रदीप लारिया सागर, सोनू गहलोत उज्जैन, व रमेश रंगलानी बालाघाट बनाए गए हैं। समिति में मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक रामपाल सिंह आदि को विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।