भोपाल। सीएम हाउस में आज सीएम शिवराज ने सुबह उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से चाय पर चर्चा की। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षणिक विकास गतिविधियों को लेकर सीएम को जानकारी दी। चर्चा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने विगत 10 माह से विभाग द्वारा किए गए कार्यों की संक्षिप्त एवं संख्यात्मक जानकारी दी।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1354311277670141959
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि चर्चा में उन्होंने सीएम शिवराज को बताया कि क्षेत्र विशेष के विकास और सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति के लिए अब महाविद्यालय भी आगे आएंगे। किसी ग्राम को गोद लेकर महा विद्यालयीन विद्यार्थी सेवा कार्यों का संचालन करेंगे। इसके पहले राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां आंशिक तौर पर ऐसी सीमित गतिविधियां करती रही हैं । अब समग्र ग्राम विकास को केंद्र में रखकर कार्य किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षणिक विकास गतिविधियों को लेकर आज मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी से चाय पर चर्चा की।
विगत 10 माह से विभाग द्वारा किए गए कार्यों की संक्षिप्त एवं संख्यात्मक जानकारी@BJP4India@BJP4MP@PMOIndia@vdsharmabjp @CMMadhyaPradesh @DrRPNishank @highereduminmp pic.twitter.com/5sbTszRkzc
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 27, 2021
पत्रकारों से भी बातचीत की
सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ चाय पर चर्चा के बाद उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पहल से गांवों का विकास भी होगा. इसके लिए छात्रों का प्रयोगात्मक नॉलेज भी बढ़ेगा, जिससे शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार होगी.