Image Source Twitter: @JanetYellen
वाशिंगटन, 26 जनवरी (भाषा) प्रख्यात अर्थशास्त्री जेनेट येलेन (Janet Yellen United States ) ने मंगलवार को अमेरिका की वित्तमंत्री (Treasury Secretary) के रुप में कार्यभार संभाल लिया। इस तरह येलेन अमेरिका के इतिहास में पहली महिला वित्त मंत्री बन गयी हैं।
येलेन को उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने पद की शपथ दिलाई ।
Advertisements
येलेन (74) इससे पहले अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की गवर्नर रह चुकी हैं। सोमवार को सीनेट ने 15 के मुकाबले 84 मतों से येनेट को वित्त मंत्री नामित किये जाने की स्वीकृति दे दी।
येलेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के मंत्रिमंडल की तीसरी सदस्य बन गयी हैं, जिनकी नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिल गयी है।