नई दिल्ली, (भाषा): वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने राज्यों को जीएसटी की भरपाई के लिए 13वीं किस्त के रूप में 6,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसके साथ इस मद में कुल 78,000 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा जारी किया जा चुका है।
जीएसटी लागू किए जाने के चलते राजस्व में 1.10 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित कमी को पूरा करने के लिए केंद्र ने अक्टूबर 2020 में एक विशेष उधारी व्यवस्था की शुरुआत की थी।
✅13th Instalment of Rs.6,000 crore released to the States to meet the GST compensation shortfall
(1/2)Read more ➡️ https://t.co/VHVxK6qTcW@nsitharamanoffc@Anurag_Office@PIB_India @cbic_india @DDNewslive @airnewsalerts @GST_Council
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 25, 2021
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए राज्यों को 6,000 करोड़ रुपये की 13वीं साप्ताहिक किस्त जारी की है। इसमें से 23 राज्यों को 5,516.60 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जबकि विधानसभा वाले तीन केंद्र शासित राज्यों (दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुदुचेरी) को 483.40 करोड़ रुपये जारी किए गए।
इस सप्ताह यह राशि 5.30 प्रतिशत ब्याज दर पर उधार ली गई। बयान के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब तक विशेष उधारी माध्यम से औसतन 4.74 प्रतिशत की ब्याज दर पर 78,000 करोड़ रुपये उधार लिए हैं।