भोपाल। एक दिन पहले कांग्रेस के राजभवन घेराव को लेकर मंत्री विश्वास सारंग minister Vishvas Sarang ने कमलनाथ पर तंज कसा। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के प्रदर्शन के समय कमलनाथ कहां थे। साथ ही कहा कि कमलनाथ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कमलनाथ कलकत्ता के सेठ हैं वह जमीन पर संघर्ष नहीं कर सकते और दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने गुंडों को नेतृत्व करने की सुपारी दी है।जिसने प्रदर्शन किया वो गुंडे हैं उन्हें पार्षद का टिकट चाहिए।
कल प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के गुंडों ने मौहाल बिगाड़ने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया।
कांग्रेस नेता कमलनाथ कार्यकर्ताओं को छोड़ दिल्ली चले गए क्योंकि वो संघर्ष नहीं कर सकते।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने कलकत्ता के सेठ कमलनाथ से क्या नहीं पूछना चाहिए कि वह क्यों चले गए? pic.twitter.com/uYuaQx6pLn— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) January 24, 2021
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इसके अलावा पुलिस के एक्शन को लेकर कहा कि युवा कांग्रेस के गुंडों ने पहले पत्थर चलाएं।पहली कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं हुई। कांग्रेस ने लॉ.एड.ऑर्डर बिगाड़ा। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया।
केंद्र सरकार से 10.5 लाख वैक्सीन के डोज़ मिल चुके हैं जिसमें #Covishield #Covaxin दोनों हैं। कल से हम 450 केंद्रों में #VaccinationDrive की प्रक्रिया शुरू करेंगे जिसमें हर रोज़ 45 हज़ार लोगों का टीकाकरण होगा और हम इस हफ़्ते के अंत तक लगभग 1200 केंद्र में वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे। pic.twitter.com/iCnOjrhpJe
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) January 24, 2021
वैक्सीनेशन को लेकर कही ये बात
मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारी पूरी हो चुकी है। सप्ताह के अंत तक प्रदेश के 1200 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। सारंग ने कहा कि प्रदेश में अब तक 10 लाख 50 हजार डोज कोवीशिल्ड और कोवैक्सिन के पहुंच चुके हैं। इनमें से डेढ़ लाख टीके कोवैक्सिन के हैं। सोमवार से भोपाल समेत प्रदेश भर के 450 केंद्रों पर टीका करण होगा। अब एक दिन में 45 हजार हेल्थ वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।