Image source: twitter @ts singhdeo
रायपुर: कोवैक्सीन का टीका अभी लोगों को नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसका क्लीनिकल ट्रायल अभी पूरा नहीं हुआ है। ये कहना है छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का, दरअसल कोरोना से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ सहित देशभर में अभी कोविशील्ड के टीके लगाए जा रहे हैं। इस बीच देश में ही निर्मित दूसरे टीके कोवैक्सीन की पहली खेप शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंची।
इस वैक्सीन के 37 हजार 500 टीकों के पांच बक्सों की खेप यहां पहुंची है, जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया है। वहीं उनके बयान के बाद हेल्थ अफसरों ने भी स्थिति को साफ कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक शासन के निर्देश मिलने तक कोवैक्सीन स्टोर में ही रखा जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री की दो टूक
कोरोना से बचाव के लिए राजधानी समेत देशभर में अभी कोविशील्ड के टीके लगाए जा रहे हैं। इस बीच देश में ही निर्मित दूसरे टीके कोवैक्सीन की पहले खेप शनिवार को राजधानी पहुंच गई। इस वैक्सीन के 37500 टीके पांच बक्सों में भरकर यहां आए। इसे स्टेट वैक्सीन स्टोर में रखा गया, लेकिन देर शाम स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दो-टूक कह दिया है कि इस वैक्सीन को अभी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसका क्लीनिकल ट्रायल ही पूरा नहीं हुआ है।